सैक्टर-1 में समस्याओं का अम्बार, मंत्री ने दिए समाधान के आदेश

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 01:29 PM (IST)

रोहतक(कोचर): शहर के पॉश एरिया में शामिल स्थानीय सैक्टर-एक में भी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इसका खुलासा खुद सैक्टर-1 में रैजीडैंस वैल्फेयर एसोसिएशन की मीटिंग में हुआ। इस मीटिंग में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर बाकायदा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे लेकिन मीटिंग में जब सैक्टरवासियों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी तो उन्होंने हुडा अधिकारियों को इस बारे में आदेश दिए। मंत्री ने मीटिंग में मौजूद अधिकारियों को आदेश किए गए कि सैक्टर की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के बाद उन्हें इसकी रिपोर्ट सौंपे।

इस दौरान एसोसिएशन की ओर से मंत्री को शिकायतों का एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में सैक्टर-1 के सामुदायिक भवन को पुराना कार्यालय है वह काफी जीर्ण अवस्था में है, उसका पुनॢनर्माण करवाने बारे, बदहाल अवस्था में मौजूद हरित वाटिका को हुडा से नगर निगम में स्थानांतरित करवाकर उसका उद्धार करवाने बारे, नए सामुदायिक भवन को बड़ा करवाकर उसका विस्तार व साफ-सफाई करवाना, शहर के अंतिम छोर पर होने के कारण शरारती व असामाजिक तत्वों से छुटकारा दिलाने के लिए पूरे सैक्टर में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने, बरसाती मौसम से पहले सीवरेज की साफ-सफाई करवाने के लिए गुहार लगाई गई।

इसके अलावा भी बच्चों के खेल-कूदने के लिए उचित स्थान या पार्क बनवाने, बरसाती पानी निकासी के लिए सीवरेज के टूटे हुए ढक्कनों को बदलवाने के लिए कहा गया। सैक्टरवासियों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए मौके पर ही मंत्री ने हुडा विभाग की संपदा अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत, एस.डी.ओ. सतीश शर्मा, नगर निगम के अधिकारी व बिजली बोर्ड के एक्स.ई.एन. नेहरा को इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने के आदेश दिए।

साथ ही सैक्टरवासियों से कहा कि रैजीडैंस वैल्फेयर एसोसिएशन और नया सामुदायिक केंद्र बनवाने के लिए नए सिरे से नक्शा बनवाकर तुरंत प्रभाव से प्रपोजल बनाकर भेजा जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि सैक्टर की किसी भी समस्या के लिए यहां के लोग उनके पास आकर मिल सकते हैं। उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static