दहेज न मिलने पर विवाहिता की पीट-पीटकर की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 02:07 PM (IST)

रोहतक (कोचर): शादी में दहेज नहीं मिलने से नाखुश ससुरालियों द्वारा एक विवाहिता को पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का एक मामला सामने आया है। विवाहिता की मौत के करीब 15 दिन बाद मृतका के परिजनों ने इस बारे में एस.पी. रोहतक को शिकायत दी गई।

इसी आधार पर मृतका के पिता सुरेश कुमार निवासी नरवाना जींद की शिकायत पर आरोपी पति दीपक, ससुर सतबीर, सास नीटा और ननद लक्ष्मी निवासी गांव आंवल कलानौर के खिलाफ गैर इरादतन समेत अन्य धाराओं के तहत कलानौर पुलिस थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।  

शिकायतकर्ता सुरेश ने बताया कि उसकी शिखा बेटी की शादी इसी साल महज 5 महीने पहले 26 अप्रैल को ही दीपक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने उनकी बेटी को शादी में कम दहेज लेकर आने के लिए मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।

उनकी बेटी ने कई बार उन्हें बताया कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करते हैं और उसके साथ यहां मारपीट भी की जाती है। कई बार ससुराल वालों से बात करने का प्रयास किया लेकिन वह बातचीत करने को भी राजी नहीं होते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static