पाइप लाइन में लीकेज से घर का फर्श धंसा, दीवारों में आई दरारें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 02:41 PM (IST)

महम(प्रीत): आदर्श विलेज गांव निन्दाना के मुख्य बस स्टैंड पर जलापूॢत विभाग की पेयजल सप्लाई लाइन में लीकेज होने की वजह से एक मकान में दरारें आ गई। इसके अलावा मकान का फर्श भी धंस गया। मकान मालिक का आरोप है कि शिकायत के बाद भी लीकेज बंद नहीं की जा रही जबकि वह मकान में दरारे आने की वजह से परिवार सहित खुले आसमान के नीचे आने वाला है। गांव निन्दाना वासी रमेश कुमार पुत्र ईश्वर सिंह ने बताया कि उसका मकान महम-गोहाना रोड पर गांव के मेन बस स्टैंड के पास है। मकान के साथ जलापूॢत विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई लाइन बिछाई गई है।

सप्लाई लाइन में लीकेज की वजह से उसके मकान के नीचे पानी भर गया। पानी की वजह से मकान में दरारें आ गई और फर्श भी धंस गया। पाइप लाइन में लीकेज बारे जलापूॢत विभाग को सूचित किया गया। सूचना के बाद भी सप्लाई लाइन की लीकेज बंद नहीं की जा रही जबकि लाइन में लीकेज की वजह से आए दिन मकान में दरारें आए दिन बढ़ती जा रही हैं। मकान में आई दरारों व धंसे फर्श के चलते वह घर से बेघर होने की कगार है। हालात यही रहे तो मकान कभी धराशायी हो सकता है। जिससे उसके परिवार सहित रोड पर आने की नौबत आ जाएगी। विभाग द्वारा जल्द ही कार्रवाई अमल नहीं लाई गई तो मुश्किलें बढ़ सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static