ए.टी.एम. कार्ड बदलकर खाते से निकाले 91,000 रुपए

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 12:01 PM (IST)

बहादुरगढ़: कैंसर से पीड़ित बी.एस.एन.एल. के एक कर्मी को युवकों ने ए.टी.एम. कक्ष में बातों में उलझाकर उसके खाते से 91 हजार रुपए निकाल लिए। भुक्तभोगी ने थाना शहर पुलिस में शिकायत दी है। बी.एस.एन.एल. कर्मी जगदीश ने बताया कि वह लम्बे समय से वह कैंसर से पीड़ित हैं। उसका खाता रेलवे रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक बहादुरगढ़ में है। 

28 अक्तूबर को बीमारी से संबंधित कुछ पैसे निकलवाने के लिए कैनरा बैंक के नजदीक पी.एन.बी. के ए.टी.एम. पर गया तो यहां पर पहले से 3 युवक मौजूद थे। 2 युवक अंदर आए और उन्होंने पैसे निकालने में उसकी मदद करने की बात कहते हुए बातों में उलझा लिया। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने उसका धोखाधड़ी करते हुए ए.टी.एम. बदल लिया और कार्ड को ब्लॉक होने की बात कही। इस पर वह वापस घर आ गया। युवकों ने उसके खाते से लगातार 3 दिन में 91 हजार रुपए निकाल लिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static