शादी के पंडाल में किशोरी को लगा करंट

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 04:10 PM (IST)

बहादुरगढ़:शहर के सैक्टर-6 में शादी समारोह के दौरान एक किशोरी पंखे में आए करंट की चपेट में आ गई। खाना खा रही दूल्हे की ममेरी बहन सेजल (13) एक पंखे के पास खड़ी थी कि इसी दौरान उसका हाथ पंखे से छू गया। उसमें करंट प्रवाहित होने के कारण किशोरी तड़पने लगी तो वहां मौजूद बराही निवासी मा. जयकंवार ने किशोरी को करंट से दूर किया और उसे तुरंत अस्पताल लेकर दौड़े।

सैक्टर-6 निवासी रमेश के बेटे की शादी का समारोह चल रहा है। दोपहर करीब 2 बजे परिवार के सभी सदस्य पंडाल में खाना खा रहे थे। इसी दौरान पंडाल में लगे लोहे के पाइप और पंखों में करंट आ गया। दूल्हे की ममेरी बहन भी खाना खा रही थी। अचानक उसका हाथ पंखे पर लग गया जिससे उसे बिजली का झटका लगा और वह चिपक गई। बाद में इलैक्ट्रीशियन को बुलाकर बिजली की फिटिंग चैक करवाई और फॉल्ट ठीक किया गया। किशोरी की हालत ङ्क्षचताजनक बताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static