युवक ने महिला से की छेडख़ानी, केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 12:51 PM (IST)

रोहतक (कोचर): कलानौर पुलिस थाने में एक पीड़ित महिला की शिकायत पर उनके गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेडख़ानी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पति भारतीय सेना में कार्यरत है। कुछ दिन पूर्व वह 20 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। बीती 15 सितम्बर की रात को पीड़िता अपने पति के साथ छत पर बने कमरे में सो रही थी।

इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला युवक नसीब उर्फ रिंकू वहां आया और चुपके से उसका एक हाथ पकड़ लिया और दूसरे से उसका मुंह दबा दिया ताकि वह शोर न मचा सके लेकिन पीड़िता की इसी दौरान आंख खुल गई और चीखने का प्रयास किया तो अचानक उसके पति की भी आंख खुल गई। पति के जागते ही युवक नसीब वहां से फरार हो गया। इस बारे में पीड़िता पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी जिसके आधार पर आरोपी नसीब के खिलाफ केस दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static