रोहतक लघु चिड़ियाघर में चौंकाने वाला मामला,  मगरमच्छ बाड़े में घुसा युवक...वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 08:47 AM (IST)

रोहतक: रोहतक के तिलियार लघु चिड़ियाघर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चिड़ियाघर में एक युवक मगरमच्छों के लिए बनाए गए बाड़े में कूदकर अंदर घुस गया। इस दौरान युवक न सिर्फ मगरमच्छों के बेहद करीब जाता दिखाई दे रहा है, बल्कि उन पर पत्थर व डंडे मारने की कोशिश करता हुआ भी नजर आ रहा है।

वहीं जब मगरमच्छ पानी में घुस जाते हैं तो युवक वापस बाड़े से बाहर आ जाता है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि चिड़ियाघर में करीब आठ फीट ऊंचा बाड़ा बनाया गया है। जिसे कूदकर युवक अंदर पहुंचा है। वीडियो में युवक बेखौफ होकर मगरमच्छों की ओर बढ़ता है और उन्हें मारता दिखाई दे रहा है। जबकि उसका एक दोस्त बाड़े के बाहर खड़े होकर पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static