12 लाख की चोरीशुदा सम्पति बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 12:44 PM (IST)

सिरसा(ब्यूरो): पुलिस विभाग द्वारा सितम्बर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 423 अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 12 लाख 19 हजार 500 रुपए की चोरीशुदा सम्पत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 2 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 1208 बोतल शराब ठेका देसी, 80 बोतल शराब नाजायज, 200 किलोग्राम लाहन तथा 60 बोतल अंग्रेजी पकड़ी गई है।

 उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 45 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 595.260 किलोग्राम चूरापोस्त, 2.070 ग्राम अफीम, 4.390 किलो गांजा, 531 ग्राम 144 मिलीग्राम हैरोइन बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 2 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 3 पिस्तौल व 6 कारतूस बरामद किए गए। 

उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 8 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत सट्टा खाईवाली करते व जुआ खेलते लोगों से 36 हजार 960 रुपए की राशि बरामद की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static