17,500 रुपए रिश्वत लेता असिस्टैंट लाइनमैन गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 09:21 AM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह):सी.एम. फ्लाइंग व सी.आई.डी. टीम ने बिजली निगम के असिस्टैंट लाइनमैन को ट्रांसफार्मर से संबंधित कार्य के नाम पर 17,500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता गांव दौलतपुर खेड़ा निवासी सुखप्रीत पुत्र इंद्र सिंह ने अपने खेत में लगे ट्रांसफार्मर का कार्य करवाने के लिए पंजुआना के असिस्टैंट लाइनमैन पुष्कर से बात की तो उसने इसकी एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी। बार-बार मिन्नत करने पर पुष्कर 17,500 रुपए में कार्य करने को राजी हुआ। सी.एम. फ्लाइंग की टीम ने शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे नोट दिए। शिकायतकर्ता को असिस्टैंट लाइनमैन ने बस स्टैंड के नजदीक पैसे देने के लिए बुलाया। शिकायतकर्ता ने यहां पहुंचकर असिस्टैंट लाइनमैन को रुपए पकड़ाए तो बाहर खड़ी सी.एम. फ्लाइंग की टीम जिसमें सी.आई.डी. के डी.एस.पी. वीरेंद्र श्योराण भी शामिल थे, ने लाइनमैन को पकड़ लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static