8 नवम्बर का दिन भारतीय इतिहास के लिए काला : शैलजा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 11:06 AM (IST)

पंचकूला (धरणी):राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने सरकार पर हमला बोलते हुए 8 नवम्बर को इतिहास का काला दिन करार दिया है।  शैलजा ने भाजपा को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए नोटबंदी के मुद्दे पर घेरा। शैलजा ने कहा कि सरकार नोटबंदी का बेमानी जश्न मना रही है। यह फैसला मोदी ने देश पर थोंपा है जिसके काफी गंभीर परिणाम देश को भुगतने पड़े हैं। शैलजा ने कहा कि पैराडाइस पेपर मामले में भाजपा के ही कई नेताओं के नाम गोलमाल में सामने आए हैं, प्रधानमंत्री उन पर पहले सॢजकल स्ट्राइक करें। शैलजा ने मोदी के राजीव गांधी पर दिए गए बयान की ङ्क्षनदा की, वहीं शैलजा ने विज के बयानों पर टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए कहा कि विज को सुॢखयों में बने रहने का शौक है, इसलिए वह ऐसे बयान देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static