हाई वोल्टेज की तार टूटने से लगी आग

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 02:31 PM (IST)

रानियां(सतनाम): ढाणी सतनाम सिंह के पास खेत में से गुजर रही 11000 वोल्टेज की तार टूटने से खेत में आग लग गई और करीब 1 एकड़ के गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। सूचना पाकर अग्रि शमन विभाग की 2 गाडिय़ां आग बुझाने पहुंचीं। करीब आधा घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण पुत्र ठाकरदास निवासी रानियां के खेत में से 11000 वोल्टेज की लाइन गुजरती है। जैसे ही शाम के समय करीब 6 बजे लाइट आई तो अचानक तार टूट कर नीचे गिर गई जिससे ङ्क्षचगारी पैदा हो गई।

चिंगारी से पूरे खेत में आग लग गई। आस-पड़ोस के किसानों ने एकत्रित होकर आग बुझाने की कोशिश की और सूचना पाकर अग्रिशमन विभाग की भी 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। विभाग के कर्मियों और किसानों के सहयोग से करीब आधा घंटे के मशक्कत से आग बुझ पाई लेकिन जब तक आग बुझी तब तक किसान की करीब 1 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static