सिरसा: इनैलो विधायक मखन लाल सिंगला के घर इनकम टैक्स विभाग की रेड
punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2015 - 03:36 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): इनैलो के विधायक मखन लाल सिंगला के निवास पर आज इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सिंगला के कई प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी।
मखन लाल सिंगला का नाम सिरसा के बड़े व्यापारियो में भी आता है। छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स के कई अधिकारी वहां मौजूद थे।