छोटे बच्चों को रोटा वायरस की रोकथाम के लिए दी वेक्सीन
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2016 - 04:42 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा जिला में छोटे बच्चों को नियमित टीका करण के साथ साथ रोटा वायरस की रोकथाम के लिए वेक्सीन दी जाएगी। जिसकी शुरुआत आज नागरिक हॉस्पिटल में की गई है। इस मौके पर जिला उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बच्चे को वैक्सीन की बूंदे पिला कर इस अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ सूरज भान कम्बोज व सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ वीरेश भूषण मौजूद थे।
जिला उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि रोटा वॉयरस की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से बच्चों की रेगुलर वेक्सिनेशन में रोटा वायरस की रोकथाम की वेक्सीन को शामिल किया गया है।
बराड़ ने बताया कि प्रदेश में डेढ़ से दो लाख बच्चों की मौत दस्त लगने और रोकथाम नहीं होने से हो जाती है इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा ये पहल की गई है। जिससे रेगुलर वेक्सिनेशन के साथ साथ रोटा वायरस की रोकथाम के लिए बच्चों को बूंदे पिलाई जाएगी। ये बच्चें के जन्म के 14वे हफ्ते से एक साल तक बच्चें को ये पांच बूंदे पिलाई जाएगी जिसकी शुरुआत आज से की गई है ।