नाबालिग बच्चियों से चोरी करवाने वाली दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 09:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पालम विहार थाने की पुलिस ने नाबालिग बच्चियों से चोरी करवाने वाली दो महिला आरोपियों को बीते शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों के पास से चोरी हुए बिजली की तार (तांबे के तार) के 19 बंडल बरामद किए हैं।  

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

महिला आरोपियों की पहचान कापसहेड़ा (दिल्ली) की समालखा झुग्गी निवासी साक्षी (20 साल) और सपना (25 साल) के रूप में हुई है। महिला आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि मामले में चोरी करने वाली दोनों बच्चियों में से एक बच्ची महिला आरोपी साक्षी की बहन है और एक बच्ची महिला आरोपी सपना की बेटी है। ये दोनों स्वयं कूड़ा-कबाड़ा चुगने का काम करती हैं और बच्चियों से जबरदस्ती ये काम व चोरी करवाती हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

 

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति ने पालम विहार थाने में शिकायत दी थी कि 02 जुलाई को सेक्टर-22बी में निर्माणाधीन साइट से दो नाबालिग बच्चियों ने बिजली की तार (तांबे की तार) के बंडल चोरी किए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजली के तारों के बंडल चोरी करने वाली दोनों नाबालिग बच्चियों को काबू करके पूछताछ की। पूछताछ में बच्चियों ने पुलिस का बताया कि उन्होंने साक्षी और सपना के कहने पर बिजली के तार चोरी किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static