3 अफसरों के खिलाफ विजीलेंस जांच शुरू

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 11:24 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा 29 जून से 5 जुलाई, 2018 की अवधि के दौरान 3 जांचें चौकसी विभाग द्वारा की गई। इन जांचों में एक सम्पदा अधिकारी, एक भूमि संरक्षण अधिकारी व एक सरपंच तथा आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं जिनकेें विरुद्ध जांच-पड़ताल जारी है। 

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान 2 जांचें पूर्ण की गई जिनमें से एक जांच में आरोप निराधार पाए गए व एक जांच में 3 राजपत्रित अधिकारी तथा 4 कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि में ब्यूरो द्वारा मारे गए 2 छापों में एक कर्मचारी तथा  2 निजी व्यक्तियों को रिश्वत लेते पकड़ा गया। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के अंतर्गत ब्यूरो के थानों में मुकद्दमे दर्ज किए गए। 

इस दौरान रामकिशन, लिपिक, कार्यालय तहसीलदार (बिक्री), फरीदाबाद व हरीराम बिचौलया पुत्र कुंजी लाल, निवासी मकान नंबर सी-702, एस.जी.एम. नगर, नजदीक राधे-राधे चौक, फरीदाबाद को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इसी प्रकार, कुंवर पाल (लतेश कुमार, पटवारी, हलका स्यारोली का सहायक) पुत्र मनीराम निवासी गांव करीमपुर थाना हसनपुर, जिला पलवल को 16,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static