सीवरेज समस्या से परेशान जनता कालोनीवासियों ने जताया रोष

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 12:30 PM (IST)

सोनीपत: शहर में सीवरेज जाम की समस्या लगातार विकराल होती नजर आ रही है। ताजा मामला जनता कालोनी से सामने आया है। जहां पिछले लम्बे समय से सीवरेज लाइन जाम होने की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को जनता कालोनीवासियों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया और तहसीलदार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से जनता कालोनीवासियों ने बताया कि बार-बार सीवरेज लाइन जाम होने की वजह से गंदा पानी गलियों में जमा हो जाता है। गली से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। कई बार महिलाएं गिरकर चोटिल भी हो चुकी हैं। रोषित कालोनीवासियों ने बताया कि रात के समय समस्या और अधिक बढ़ जाती है। गलियों में गंदगी की वजह से बीमारियां फैलने का डर भी सताता रहता है। 

कालोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द क्षेत्र में नई बड़ी सीवरेज लाइन बिछाई जाए तथा तब तक मौजूदा सीवरेज लाइन की नियमित तौर पर सफाई करवाई जाए। इस दौरान राजू, विकास, अनिल, सुनील, रामलखन, रमेश कुमार, सुमन, कविता,  राज कुमारी, राजवंती, विक्की आदि कालोनीवासी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static