सतपाल ब्रह्मचारी ने तेज किया चुनाव प्रचार प्रसार, बोले- जनता का मिल रहा पूर्ण सहयोग और समर्थन
punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 02:51 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर 25 मई मतदान होना है, जिसको लेकर कांग्रेस उम्मीदवार भी लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। रविवार को सोनीपत से कांग्रेसी उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने सोनीपत विधानसभा में आपने चुनाव प्रचार प्रसार में दर्जन भर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
हरियाणा में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनावों को लेकर लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। रविवार को सोनीपत से कांग्रेसी उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने अपना चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है और और उन्होंने कहा कि अब जनता सरकार को बदलने का मूड बना चुकी है और सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि 9 लोकसभा सीट कांग्रेस और 1 आम आदमी पार्टी जीतेगी। हमें जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और समर्थन भी।
बाहरी उम्मीदवार होने के सवाल पर उन्होंने मोहनलाल बडोली पर तंज कसते हुए कहा कि मैं बाहरी व्यक्ति नहीं हूं बल्कि गंगोली गांव का रहने वाला हूं और मोहनलाल बडोली मेरे गांव में चार बार जा चुके है और मुझे कई सालो से जानते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)