होली को लेकर बढ़ी भीड़, रोडवेज ने बढ़ाए बसों के फेरे

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 03:49 PM (IST)

सोनीपत : सोमवार से शुरू होने वाले 2 दिवसीय होली उत्सव के चलते रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। रविवार के बाद सोमवार और मंगलवार की भी छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से पढ़ाई, नौकरी या व्यवसाय करने वाले सोनीपत के लोग रविवार को घर लौटते नजर आए। ऐसे में रोडवेज प्रशासन ने लम्बे रूट पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है ताकि लोगों को परेशानी न झेलने पड़े। सोमवार को होली उत्सव मनाया जाएगा। 

मंगलवार को फाग खेला जाएगा। ऐसे में लोग समय रहते घरों की तरफ लौट रहे हैं। 2 दिनों से उत्तर प्रदेश, जयपुर, शिमला, चंडीगढ़ आदि रूटों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। टे्रनों में सीट न मिलने की वजह से दिल्ली जाने वाले यात्री भी बड़ी संख्या में रोडवेज बसों में सफर कर रहे हैं। लोकल रूटों पर भी बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोग होली की खरीदारी करने शहर में आ रहे हैं। सोमवार के बाद मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक बस सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static