सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 01:47 PM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव भुड़कलां निवासी लालू ने खिजराबाद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई चरणजीत बाइक पर किसी काम से जा रहा था। रास्ते में गांव के नजदीक डम्पर चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के कुछ देर बाद उसके भाई चरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

उधर, गांव गुगलो निवासी रामजी लाल ने थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका लड़का कमल कुमार(18) उर्फ रमन बाइक पर जा रहा था। जब वह गांव के नजदीक सड़क पर पहुंचा तो तेज गति से आ रहे टाटा एस. ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसका लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने अपने लड़के को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static