स्कूल के पास फैली गंदगी से परेशान ग्रामीण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:17 AM (IST)

रादौर(रविन्द्र): रतनगढ़ स्थित प्राइमरी स्कूल के पास गांव के ही कुछ लोगों ने गंदगी के ढेर लगाए हुए हैं। जिससे न केवल वहां से आने जाने वाले लोगों को बल्कि स्कूल के बच्चों को भी हर दिन बदबू का सामना करना पड़ता है। मामले की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने जिला उपायुक्त से कर ,कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकत्र्ता का कहना है कि इस बारे वह कई बार गांव के सरपंच को भी शिकायत दे चुके हैं लेकिन अभी तक सरपंच ने न तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है और न ही गंदगी को वहां से साफ करवाया है। शिकायतकत्र्ता ने मामले में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 

शिकायकत्र्ता सतीश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने जबरदस्ती गांव के प्राइमरी स्कूल के पास अपनी गोबर की कुरडिय़ों के ढेर लगा रखे हैं। जिस पर वह अन्य गंदगी भी वहीं पर गिराते हैं। बरसात के समय गोबर में मक्खी-मच्छर पैदा हो जाते हैं। जिससे स्कूल  के बच्चों तथा वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है। गंदगी के कारण स्कूल के बच्चे बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। अगर गांव के अन्य लोग गंदगी गिराने वालों को ऐसा न करने के लिए मना करते हैं तो वह उनके साथ ही लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की कि इस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में बच्चों को बीमारियों की चपेट में आने से रोका जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static