पठानकोट हमलें में शहीद हुए जवानों को हरियाणा के नौजवानों ने नम आंखों से दी पुष्पांजलि (Pics)
punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2016 - 10:36 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित अॉबरोय): पठानकोट आंतकी हमले के दौरान दहशतगर्दो से लोहा लेते समय शहीद हुए सेना के जवान जाते-जाते देश वासियों की आंखे नम कर गए है। यही नहीं भरी जवानी में मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहूती देकर इन शहीदों ने नौजवानों के दिलों में देश भक्ति का जज्बा भरने का भी काम किया है।
देश के लिए खून बहाकर यह शहीद देश वासियों के दिलो में सदा-सदा के लिए अमर हो गए है। यमुनानगर के नौजवान इन शहीदों की शहादत को याद करने के लिए शहर के बीचो-बीच नहरू पार्क के बाहर एकत्रित हुए और हर नौजवान ने शहीदों की याद में न केवल एक-एक मोमबत्ती जलाई बल्कि शहीदों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
इस दौरान नौजवानों ने एक सुर में “ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी” तराना गाकर हर आने-जाने वाले राहगीर को इतना मजबूर कर दिया कि वह शहीदों को श्रद्धांजलि दिए बिना अपने कदम आगे नही बढ़ सके।
इस मौके पर नौजवानों ने देश भक्ति के नारे लगाने के साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपने गुस्से का भी इजहार किया और यह संकल्प लिया कि वह न केवल स्वयं बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी देशभक्ति के राह पर चलने की प्रेरणा देंगे।
नौ-जवानों के साथ-साथ शहर के दूसरे लोगों ने भी शहीदों की शहादत को नमन किया और सभी को प्रेरित भी किया कि हम सबकों शहीदों के परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए। क्योंकि अगर वह न होते तो न केवल आंतकी देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंचाते, बल्कि आज खुली फिज़ा में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता। इस अवसर पर नौजवानों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेना में भर्ती होने का भी संकल्प लिया गया।