मंडी में धीमे उठान से लगे गेहूं के ढेर,बढ़ी परेशानी

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 02:43 PM (IST)

यमुनानगर(त्यागी): अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू होते ही गेहूं की आवक भी निरंतर बढ़ती जा रही है, जिस कारण पूरी मंडी में गेहूं का फैलाव हो गया है। अब तो हालत यह हो गई है कि मंडी में पैदल चलने तक की जगह नहीं है। गत दिवस आई बरसात के कारण भी गेहूं भीगी, जिसे सुखाने के लिए भी मंडी में बिछाया जा रहा है। मंडी में आने वाले किसानों व आम आदमी का कहना है कि मंडी में इतनी अधिक गेहूं की आवक है कि मंडी में न तो पैदल चलने की जगह रही और न वाहनों की।अब मंडी में केवल मंडी के ही कार्य नहीं होते, बल्कि अन्य कार्यों से भी लोगों को मंडी में आना पड़ता है।

कई कार्यालय भी मंडी परिसर में है और कई दुकानें भी।जहां लोगों को अपने रोजमर्रा कामों के लिए आना पड़ता है। पिछले 4 दिनों तक तो लगभग मंडी में गेहूं ही आवक बढ़ी है और गेहूं का उठान नहीं हुआ है।बुधवार से अब गेहूं का उठान भी शुरू हो गया है लेकिन गेहूं का उठान धीमी गति से होने के कारण परेशानियां बढ़ रही हैं। लोगों का कहना है कि गेहूं का उठान यदि साथ की साथ होता रहे तो किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। आढ़तियों का भी कहना है कि मंडी में आवक निरंतर बढ़ रही है जोकि खुशी की बात है लेकिन मंडी से उठान भी जल्द से जल्द होना चाहिए। हालांकि पिछले 2 दिन से मंडी से उठान तो हो रहा है लेकिन उसकी गति को धीमा बताया जा रहा है। उठान में यदि तेजी आ जाए तो किसी प्रकार की कोई समस्या ही न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static