सरस्वती नदी पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की भागीदारी जरूरी : माहेश्वरी

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 06:34 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित अॉबरोय): राजस्थान की सिंचाई मंत्री किरण माहेश्वरी ने आज सरस्वती के उद्गम स्थल आदिबद्री और मुगलवाली का दौरा किया। इसके बाद वह सरस्वती शोध संस्थान के अध्यक्ष दर्शनलाल जैन के निवास पर भी गईं और उनसे सरस्वती नदी के बारे में अधिक जानकारी हासिल की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में किरण माहेश्वरी ने सरस्वती को स्वरूप दिलाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की इस काम में भागीदारी करना जरूरी बताया।

किरण माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान में सरस्वती को लेकर डीपीआर बनाए है। इसके अलावा 70 करोड़ रूपए की लागत से नदी पर काम किया जा रहा है। राजस्थान में सरस्वती मिलने वाले स्थानों पर 42 डीप बोर कर सरस्वती के पानी को धरातल पर लाया गया है। इसे लेकर वह अभी योजना बना रहे हैं। सरस्वती को लेकर केंद्र स्तर पर योजना बनानी होगी। माहेश्वरी ने बताया कि सरस्वती को लेकर राजस्थान, हरियाणा व गुजरात को मिलकर काम करना होगा। इसके अलावा इस काम में राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय एजेंसियों को शामिल करने पर ही सरस्वती को स्वरूप मिल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static