हरियाणा अाए आचार्य बालकृष्ण और उनकी टीम पर मधुमक्खियों का हमला

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):हरियाणा सरकार एवम पतंजलि योग द्वारा मोरनी हिल्स में हर्बल फारेस्ट बनाया जा रहा है जिस में हजारों किस्म की जड़ी-बूटिया उगाई जाएगी। इस हर्बल फॉरेस्ट में आज एक हजार विभिन्न किस्मों की जड़ी-बूटियों की पहचान विशेषज्ञों की टीम द्वारा की गई। आचार्य बाल कृष्ण ने आज थापली नेचर कैंप में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में वन विभाग की ओर से हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक शेखर व एमपी शर्मा सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

आचार्य बालकृष्ण के दौरे के दौरान कालका के पास पड़ते थापली में मधुमक्खियों द्वारा आचार्य बालकृष्ण सहित उनके साथ पतंजलि से आई टीम और पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई और सबने विभिन जगहों में छुप कर अपनी जान बचाई। मधुमक्खियों ने आचार्य बालकृष्ण को भी काटा। अचानक हुए मक्खियों के हमले में कई लोगों को मधुमक्खियों ने बुरी तरह काटा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static