हरियाणा में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार, पुलिस को देख खेतों में भागा था आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 08:56 AM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती) : रेवाड़ी जिले के गांव बिशनपुर से एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी हेरोइन लाकर अपने गांव के आसपास के इलाकों में ग्राहकों को बेचता था। उसके कब्जे से हेरोइन के 13 पाउच बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ बावल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर रजनीश की टीम को सूचना मिली थी कि गांव बिशनपुर निवासी बालकिशन उर्फ पाल बाहर से हेरोइन लाकर अपने गांव और आसपास के इलाके में बेचता है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एएनसी की टीम ने उसे गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया। बुधवार की शाम लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम गांव बिशनपुर पहुंची तो पता चला कि बालकिशन फिलहाल रायपुर रोड पर ग्राहक के इंतजार में खड़ा हुआ है।

1.39 ग्राम हेरोइन बरामद

पुलिस टीम जब रायपुर रोड पर पहुंची तो पुलिस को देख कर आरोपी बालकिशन खेतों की तरफ भाग गया। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे काबू कर लिया लिया। साथ ही इसकी सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट बावल डीएसपी नरेंद्र सांगवान को दी गई। डीएसपी के पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने बालकिशन की तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन के 13 पाउच मिले, जिसमें 1.39 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static