देश में पहली बार आधार कार्ड न होने पर 3500 छात्रों का रोका गया मैट्रिक सर्टिफिकेट

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 04:53 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज):हरियाणा में आज 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिसके चलते सभी विद्यार्थियों के चेहरे में खुशी है, वहीं 3500 ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनका बोर्ड ने परिणाम रोक दिया है। 
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि पहली बार प्रमाण पत्रों पर आधार नंबर अंकित किए जा रहे हैं। वहीं 3500 ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके आधार कार्ड नंबर वांछित हैं अर्थात अपडेट नहीं करवाए गए हैं। उनके परीक्षा परिणाम छात्र हित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की बैवसाइड पर घोषित तो कर दिए गए हैं लेकिन प्रमाण पत्र बिना आधार कार्ड नंबर के जारी नहीं किए जाएंगे। इसलिए ये विद्यार्थी जल्दी से जल्दी अपना आधार कार्ड नंबर अपडेट करवाएं। किसी भी प्रकार की देरी के लिए विद्यालय अौर परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय के छात्र-छात्राअों को संबंधित शाखा द्वारा आधार कार्ड नंबर अपडेट करवाने हेतु दूरभाष पर भी सूचित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static