कोयला घोटाले के सवाल पर पहली बार बोले नवीन जिंदल, कहा- कोई गलत काम नहीं किया, न्यायपालिका पर पूरा विश्वास
punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 05:03 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): कोयला घोटाले में कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी नवीन जिंदल का नाम भी सामने आ रहा है। वहीं जब इस मामले को लेकर उनसे सवाल किया गया। तो जिंदल ने पहली बार इस पर सफाई दी।
नवीन जिंदल अपने चुनावी प्रचार के दौरान कलायत के विरुद्ध पैलेस में पहुंचे थे। जहां कोयला घोटाला को लेकर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में सवाल पूछने का हक है, आप सभी भी सवाल पूछ सकते हैं, मैं खुली किताब हूं जिसे आप सब जानते हैं, हम बहुत ही सीधे-साधे लोग हैं। हमारे बाबूजी ने मेहनत की और पूरे देश के अंदर बहुत से कारखाने लगाए हैं, जहां पर लाखों लोगों को रोजगार दिया है। इसके साथ ही हमने पिछले 20 वर्षों के अंदर सरकार को लाखों करोड़ रुपए का टैक्स देकर देश के निर्माण में भूमिका निभाई। हरियाणा की भूमि से जन्म लेकर देश सेवा में बहुत काम किया है।
नवीन जिंदल ने कहा कि आप तो किसी के ऊपर कोई भी आरोप लगा सकते हैं, लेकिन मैं ये जानता हूं कि लोगों का मुझ पर विश्वास है। न्यायपालिका पर हमारा विश्वास है, अंत में सब कुछ साफ हो जाएगा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।
वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला के बारे में सवाल पूछने पर कहा कि वो अपना धर्म निभाएंगे, हम अपना धर्म निभाएंगे अलग-अलग विचारधारा प्रजातंत्र के अंदर होती हैं !
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)