2 सबजैक्ट्स में फेल विद्यार्थी भर सकते हैं रि-अपीयर फार्म:हाईकोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 07:44 AM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र):हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा में बैठे स्टूडैंट्स में से 2 सबजैक्ट्स में फेल होने वाले स्टूडैंट्स को फेल घोषित किए जाने के खिलाफ 41 स्टूडैंट्स ने बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा, भिवानी व इसके सैक्रेटरी को पार्टी बनाते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। फतेहाबाद के सोनू समेत 41 स्टूडैंट्स की तरफ से अधिवक्ता पंकज मैनी केस की पैरवी कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने स्टूडेंट्स को अंतरिम राहत देते हुए जुलाई में होने वाली रि-अपीयर की परीक्षा में बैठने के लिए फार्म भरने की मंजूरी देते हुए प्रतिवादी पक्ष को 12 जुलाई के लिए नोटिस जारी किया है। याची स्टूडैंट्स को प्रदान की गई राहत केस के फैसले पर निर्भर करेगी। 

गौरतलब है कि 13 जून को फार्म भरने की अंतिम तिथि थी और अब स्टूडैंट्स से फार्म के साथ लेट फीस ली जा रही है। याचिका में मांग की गई कि याचियों को ‘नॉट क्वालिफाइड’ बताने वाले 22 मई, 2017 का रिजल्ट रद्द किया जाए। कहा गया कि हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड के 29 अगस्त, 2005 के निर्देशों में दिए गए वैधानिक प्रावधानों के खिलाफ जाते हुए याचियों को परीक्षा में ‘नॉट क्वालिफाइड’ बताया गया। संबंधित नियमों के तहत याची परीक्षा में रि-अपीयर कैंडीडेट के हकदार थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static