होनहार विद्यार्थियों को मई के पहले सप्ताह में बांटे जाएंगे टैबलेट

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 05:08 PM (IST)


 रेवाड़ी: जिले में कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों को करीब 17 हजार टैबलेट बांटे गए। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद बोर्ड परीक्षा खत्म होने से पहले ही सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रधान के पास टैबलेट जमा करा दिए थे। अब नए शैक्षणिक सत्र के दौरान 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और 12वीं कक्षा में आने वाले नए विद्यार्थियों को मई के पहले सप्ताह तक टैबलेट दिए जाएंगे। 

इससे पहले निदेशालय ने स्कूल प्रमुख को निर्देश दिया है कि छात्रों द्वारा लौटाए गए सभी टैबलेट 26 अप्रैल तक रीसेट कर दिए जाएं, ताकि मई के पहले सप्ताह तक सभी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जा सकें।  

 इसके साथ ही स्कूलों को नए शैक्षणिक सत्र के तहत कक्षाओं में नामांकित छात्रों का डेटा मई के पहले सप्ताह में अवसर ऐप पर अपलोड करना होगा और शिक्षकों को भी इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए जागरूक करना होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static