स्मार्ट शहरों की लिस्ट में शामिल हुआ करनाल, 30 शहरों की नई लिस्ट में मिली जगह

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 02:06 PM (IST)

करनाल:स्मार्ट स‌िटी प्रोजेक्ट के तहत राउंड 3 की ल‌िस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें हरियाणा के करनाल जिले को इसमें जगह मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना की एफोर्डबल स्कीम के तहत करनाल के सैक्टर-32ए में आप ऐसे स्मार्ट घर में रहेंगे जहां पंखें से लेकर गीजर तक सभी कुछ मोबाइल से ऑपरेट होगा। हरियाणा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। एजिस वेल्यू होम्स लिमिटेड के डॉयरैक्टर अक्षित अरोड़ा ने बताया कि सैक्टर-32 ए में इस थीम पर कार्य 9 अप्रैल 2017 से शुरू हो चुका है। साढ़े 3 साल का यह प्रोजैक्ट है, इसमें वन बी.एच.के. और टू बी.एच.के. फ्लैटस हैं। वन बी.एच.के. की कीमत 11 लाख 11 हजार से शुरू है और टू बीएचके की कीमत 19 लाख 4 हजार से शुरू है। 

30 शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया शामिल
इसमें 30 शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शामिल किया गया, जिसमें करनाल 12वें नंबर पर है। सूची में केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम शीर्ष पर है। छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर दूसरे स्‍थान पर है। लिस्ट में उत्तरप्रदेश से अलीगढ़, झांसी, इलाहाबाद को जगह मिली है। इनके अलावा उत्तराखंड से देहरादून, जम्मू कश्मीर से जम्मू और श्रीनगर, हिमाचल से शिमला भी शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static