सरकार का ऐलान, अब 200 रुपए की डाउन पेमेंट पर मिलेगा बिजली कनेक्शन

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 11:13 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण घरेलू कनेक्शन जारी करने की एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत जिन व्यक्तियों को कनेक्शन लेने के लिए 3 हजार से 4 हजार रुपए तक की राशि एक साथ जमा करवानी पड़ती थी, अब यह एक साथ जमा नहीं करवानी पड़ेगी। उपभोक्ता केवल 200 रुपए देकर अपना मीटर ले सकेगा और शेष राशि 100-200 रुपए की आसान किस्तों में पूरी कर ली जाएगी, ताकि उपभोक्ता पर एक दम इतना अधिक बोझ न पड़े।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बिजली विभाग में अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं जिनके परिणामस्वरूप बिजली विभाग के घाटे 7 प्रतिशत कम हो गए हैं, यानी अब तब बिजली विभाग का लगभग 14 हजार करोड़ रुपए का घाटा कम हुआ है। जिन गांवों में लाइन लॉसिस 20 प्रतिशत से कम हुआ है उन गांवों को 24 घंटे बिजली देना शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के चार जिले पंचकूला, अम्बाला, गुरुग्राम और फरीदाबाद ऐसे हैं जिनमें पूरे के पूरे जिलों में 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार अगले दो वर्षों के दौरान पूरे हरियाणा को 24 घंटे बिजली देने के वायदे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बिजली के बिल न भरने के लिए जो लोगों को उकसाया था लेकिन हम लोगों को समझाकर बिजली के बिल भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static