NHM कर्मचारियों ने धारा 144 का किया विरोध, फूंका अनिल विज का पुतला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 09:15 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): पिछले एक सप्ताह अपनी मांगों को लेेकर हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने हड़ताल के चलते धारा 144 का विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान अनिल विज के पुतले को पूरे शहर में घुमा कर जलाया। सैकड़ों कर्मचारियों ने विज के पुतले की शव के साथ शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।

PunjabKesari

कर्मचारी नेताओं के साथ सीएमओ रमेश धनखड़ ने बातचीत की और धारा 144 का हवाला देते हुए अस्पताल परिसर में धरना न देने की बात कही। जिसके बाद कर्मचारियों ने शव यात्रा निकालकर रोष प्रकट किया और धरना देने के लिए श्रीराम पार्क में पहुंच गए। गौरतलब है नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है। सरकार द्वारा कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश जारी करने के बाद कर्मचारियों का गुुस्सा सातवें आसमान पर है। जिसके चलते कर्मचारियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static