फास्टट्रैक कोर्ट में होगी ''निर्भया'' मामले की सुनवाई: CM

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 01:37 PM (IST)

चंडीगढ़(उमंग श्योराण):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी। गुरुग्राम मामले में भी उन्होंने कहा कि इस तरह के घिनौने अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों को जल्द उनके किए की सजा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस गुड़गांव में एक नार्थ ईस्ट की महिला को किडनैप कर उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया था।

बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने तीन दिवसीय सिंगापुर और हांगकांग दौरे की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य हरियाणा में ज्यादा से जयादा निवेश बढ़ाने का है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static