सरपंच अनूप हत्याकांड:DC ने सरपंचों का सामूहिक इस्तीफा लेने से किया इंकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 04:04 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़):बहादुरगढ़ के बामडोली गांव के सरपंच अनूप की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज बहादुरगढ़ ब्लॉक के 61 गांवों के सरपंचों ने डीसी रमेशचंद्र को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा, लेकिन उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया। दरअसल 11 दिन पहले सरपंच अनूप की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 11 दिन बीत जाने के बावजूद इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। इससे खफा होकर पहले तो बहादुरगढ़ ब्लॉक के 61 गांवों के सरपंचों ने एक बैठक की, जहां उन्होंने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला लिया। 

हालांकि डी.एस.पी. भगतराम ने बैठक में पहुंचकर सरपंच अनूप की हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। लेकिन सरपंच डीसी साहब को इस्तीफा रोकने के लिए झज्जर पहुंच गए। यहां डीसी रमेशचंद्र ने सभी सरपंचों का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। साथ ही उन्होंने सरपंचों को आश्वासन दिया कि कल वह सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेंगे और इस मामले की पड़ताल करेंगे। फिर सरपंचों को शांत करवाया। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सतपाल मांडोठी का कहना है कि अनूप हत्याकांड की जांच सी.बी.आई. को सौंप देना चाहिए। उन्होंने अन्य सरपंचों को भी सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static