''सत्याग्रह आंदोलन'' का दूसरा दिन, धरने पर बैठे तंवर का चेकअप करने पहुंची डॉक्टरों की टीम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 02:45 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के सत्याग्रह आंदोलन का आज दूसरा दिन है। तंवर ने कल से कुछ नहीं खाया, जिसके चलते डॉक्टरों की टीम उनका चेकअप करने के लिए पहुंची। बता दें, सी.एम. सिटी में किसानों के समर्थन में बैठे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर 3 दिन के सांकेतिक धरने पर हैं।
PunjabKesari
प्रदेश के हालातों व किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर व उनकी मांगों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन में तंवर के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त्ता भी शामिल हैं। 
PunjabKesari
विश्व योग दिवस के मौके पर आंदोलन पर बैठे तंवर के साथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भी कल योग आसन करते दिखाई देंगे और सरकार को जगाने का काम करेंगे। मीडिया से बातचीत कर तंवर ने कहा कि प्रदेश के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। गुरुग्राम में महिला के साथ हुए गैंगरेप पर भी उन्होंने कहा कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हत्या, लूट व रेप की वारदातों से हरियावासी दहशत में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static