चाहने वाले अंग्रेजों के लिए छोटूराम की मूर्ति को भिजवाया जाएगा इंगलैंड : आर्य

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 11:58 AM (IST)

अंबाला(रीटा):रोशन लाल आर्य पूर्व विधायक प्रधान हरियाणा सर्वजन पार्टी में राज्य की राजनीति को गर्माने वाले सर छोटूराम के विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक तथ्य है कि सर छोटूराम भारत में स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी थे। उन्होंने भारत की आजादी के संघर्ष का विरोध किया उनकी नीति ब्रिटिश राज्य को सदियों तक भारत में बनाए रखने की थी। उन्होंने भारत की आजादी की मांग उठाने वालों का भी विरोध किया था और यही कारण था कि पूर्व प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल ने भी उनकी नीतियों का विरोध किया था एवं सर छोटूराम को रोहतक में काले झंडे चौ. देवीलाल ने दिखाए थे। आज सर छोटूराम की नीतियों पर नहीं चला जा सकता क्योंकि अंग्रेज वापस अपने देश चले गए हैं। हरियाणा सर्वजन की पार्टी बनने पर सर छोटूराम की मूर्तियों को इंगलैंड भिजवाया जाएगा ताकि उनको चाहने वाले अंग्रेज संतुष्ट हो सकें। 

आर्य ने कहा कि सर छोटूराम के समर्थक हरियाणा में तोड़-फोड़ न करें और हरियाणा में शांति व भाईचारे का प्रयास करें। आर्य ने हरियाणा में जाट समाज को आरक्षण दिए जाने का भी विरोध किया और कहा कि हरियाणा सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित किए गए मापदंड के अंतर्गत जाटों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता क्योंकि भारतीय संविधान की धारा 16 के अंतर्गत आरक्षण मांगने वाली जाति राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़ी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी सर्वे में जाट जाति इन तीनों मापदंडों में खरी नहीं उतरी है इसलिए किसी भी दबाव में आकर सरकार असंवैधानिक कार्य न करे। वर्तमान सरकार को जनादेश की 35 बिरादरी ने अपने संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की रक्षा की अपेक्षा की थी लेकिन सरकार ने ज्यादा कमजोरी दिखाते हुए हिंसा और दबाव के आगे घुटने टेक दिए हैें जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static