दिग्विजय चौटाला के बयान पर बोले सीएम सैनी, कहा- सबकी जांच होनी चाहिए

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 04:16 PM (IST)

करनाललोकसभा चुनावों को लेकर सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी जनता के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। करनाल में बुधवार को उनके कई कार्यक्रम हैं। सबसे पहले वो करनाल के इंद्री रोड पर स्थित  श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में पहुंचे, जहां वो चैरिटेबल अस्पताल भी गए और मंदिर में भी माथा टेका। वहीं उसके बाद पब्लिक को भी संबोधित करते हुए नजर आए।

दिग्विजय के बयान पर बोले सीएम

वहीं जब उनसे सवाल किया गया दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नारायणगढ़ के माफिया की जांच होनी चाहिए, तो सीएम ने कहा सबकी जांच होनी चाहिए। वहीं जो लगातार चेयरमैन के इस्तीफे हो रहे हैं, उस पर नायब सैनी ने कहा कि ये व्यवस्था है उसी के अनुसार चलती है।

मीडिया से बात करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर मन को शांति मिली है। जैन संतो का आशीर्वाद मिला है। करनाल में चुनाव के मद्देनजर कई कार्यक्रम है लोगों का आशीर्वाद मिले और कमल का फूल खिले। मोदी जी मनोहर जी ने लोगों के जीवन को सरल करने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के नेटवर्क सहित महिलाओं के उत्थान को लेकर योजनाएं बनाई गई है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static