हरियाणा में बाल कुपोषण से निपटने के लिए बनी रणनीति

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने बाल कुपोषण से निबटने के लिए राज्य पोषण नीति के तहत बहुआयामी रणनीति अपनाई है। रणनीति में राज्य पोषण परिषद और राज्य पोषण मिशन की स्थापना, गांव एवं प्रखंड स्तर पर संगठित केंद्रित दखल तथा महिलाओं एवं बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने तथा उन्हें जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने तथा सहयोग पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के प्रयासों के बीच तालमेल कायम करना शामिल है। महिला एवं बाल विकास के प्रवक्ता का हवाला देते हुए आज यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के प्रगतिशील होने के बाद भी विभिन्न सर्वेक्षणों से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में कुपोषण एवं रक्ताल्पता (एनीमिया) बहुत ज्यादा बढ़ जाने के संकेत मिले हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इस दृष्टि के साथ नीति तैयार की गई है कि हरियाणा में प्रजनन की उम्र वाली महिलाएं और बच्चे अपने पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति में स्थाई सुधार हासिल करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static