तल्हेड़ी एवं बराड़ा में चोरों ने उड़ाया लाखों का कैश एवं जेवरात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 04:56 PM (IST)

बराड़ा (निशांत): क्षेत्र में घटी 2 अलग-अलग वारदातों में चोरों ने शादी में गए परिवारों के घर से लाखों की नकदी एवं कैश चोरी कर लिया है। तल्हेड़ी रांगड़ान निवासी जयपाल पुत्र रचना राम ने बताया कि वह फौज में कार्यरत है और अपनी भांजी की शादी में हिस्सा लेने के लिए 2 दिन की छुट्टी लेकर आया था। सोमवार को वह घर को ताला लगा परिवार सहित शादी में शाहाबाद चले गए। शाम को जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजों के ताले टूटे और दरवाजे खुले पड़े है। सामान की जांच की तो पता चला कि डेढ़ लाख रुपए की नकदी, 4 तोले सोने व आधा किलो चांदी के जेवरात तथा काफी संख्या में कीमती कपड़े गायब थे। जयपाल के मुताबिक उन्होंने चोरी की सूचना तुरंत बराड़ा पुलिस को दी। इसी प्रकार दूसरी चोरी की घटना गुरुनानक एन्कलेव बराड़ा में घटी। लक्ष्मी नारायण जोकि पी.एन.बी. बैंक शाखा राजपुरा में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है, ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 12 अक्तूबर को भतीजी की शादी की खरीदारी करने के लिए भिवानी गए थे। जब वह 17 अक्तूबर को बराड़ा पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना बराड़ा पुलिस को दी। लक्ष्मी नारायण के अनुसार चोर उनके घर से 1 लाख रुपए नकद जोकि उन्हें कुछ दिनों पहले पुरानी कार बेचकर मिले थे और लगभग 60 हजार रुपए के सोने के गहने चोरी करके ले गए है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static