पैसों के लिए पहले पीटा,फिर बेटी छीन ली

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2015 - 05:24 PM (IST)

अंबाला,(रोजी बहल ) : कैंट के सिविल अस्पताल में विवाहिता उसके बच्चे सहित भर्ती किया गया। उसने अपने पति पर मारपीट और उसकी पांच वर्षीय बेटी को भी छीनने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को भी लिखित शिकायत दी है जिस पर पुलिस का कहना है कि इस केस में जो भी उचित कार्रवाई बनेगी की जाएगी।

 इस महिला का नाम हेमा है। पति के अत्याचारों से परेशान होकर वह  अपने पिता के घर वापिस आ गई है। पीड़ित हेमा ने बताया कि उसकी शादी छह साल पहले देहरादून में हुई थी। उसके पति ने शुरू से ही दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की। हेमा ने बताया कि उसके पति ने बार-बार उससे पैसे की मांग की जिसे उनके माता-पिता पूरी करते रहे। बीते रोज भी जब बार-बार रुपये मांगने बावजूद जब उसके मां-बाप पैसे नहीं भेज पाए तो उसके पति ने उसकी खूब पिटाई की। जब उसके घर अम्बाला में माता-पितासे उसे लेने आये तो उनके साथ भी मारपीट की और उसकी बेटी को छीन लिया। हेमा ने पुलिस को अपनी बेटी को वापिस दिलवाने की प्रार्थना की है।
पीड़ित हेमा ही नहीं उसके परिजन भी उसकी हालत देखकर परेशान नज़र आ रहे थे। हेमा के पिता अम्बाला छावनी की तेली मंदी में रहते हैं और अपना लान्डरी का काम है। हेमा के पिता देसराज ने बताया कि उनकी बेटी की शादी हुए छह साल हो गए हैं और उनका दामाद लगातार पैसों की मांग करता रहता है। इसके लिए वह उनकी बेटी को मारता है। हेमा के भाई ने बताया कि उनका जीजा उसकी बहन को शराब पीकर पीटता है और पैसो की मांग करता है। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी बहन को लेने गए तो उन्होंने एक बच्चा छीन लिया और कहा कि एक बच्चा लेकर जाओ। 
 हेमा की बहन ने बताया कि कल जब वे उसे लेने गए तो देखा इसे काफी पिटाई हो चुकी थी। हेमा बिस्तर पर लेटी हुई थी। जब वे अपनी बहन को लेकर आ रहे थे तो उसका एक बच्चा छीन लिया गया। अम्बाला पुलिस भी हेमा का बयान लेने अस्पताल पहुंची और उसे पूरा आश्वासन दिया कि इस पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। 
थाना कैंट के एसएचओ यशपाल ढिल्लो ने बताया कि हेमा का बयान दर्ज कर लिया गया है,शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static