वीडियो बनाने पर सब इंस्पेक्टर को भतीजे ने पीटा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:31 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्लास्टिक जला रहे भतीजे को रोकना और उसकी वीडियो बनाना रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। भतीजे ने अपनी पत्नी व नौकर के साथ मिलकर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को पीट दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का अपने भतीजे के साथ भूमि विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश रखते हुए इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के करीब ढाई महीने बीत जाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव गाडौली खुर्द के रहने वाले भोलूराम ने बताया कि वह रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं। उनका अपने भतीजे जोगिंद्र के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि जोगिंद्र ने उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इस बारे में वह कई बार पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई न होने से जोगिंद्र के हौंसले बुलंद हो गए और वह मनमानी करने लगा।
30 जनवरी की रात को वह अपने घर पर थे। जोगिंद्र उनके खेत के पास पहुंचा और प्लास्टिक बोतल, कबाड़ उनके खेत के पास जला रहा था। इस पर उन्होंने मना किया तो वह नहीं माना। इस पर उन्होंने वीडियो बनानी शुरु कर दी। आरोप है कि वीडियो बनाने से खफा जोगिंद्र ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह उससे बचते हुए अपने घर आ गए और गेट बंद करने लगे तो जोगिंद्र ने धक्का मारकर गेट खोल दिया और उनसे मारपीट की। जोगिंद्र ने फाेन कर अपनी पत्नी सीमा को बुला लिया। सीमा अपने नौकर के साथ लाठी लेकर आई और उसे बेरहमी से पीटा। इस दौरान उनकी पत्नी ने बीच बचाव कराया। आरोप है कि मारपीट के दौरान जोगिंद्र ने उनका मोबाइल भी छीन लिया।
वहीं, मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की। पुलिस की मानें तो जांच के दौरान जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें जोगिंद्र की मारपीट करने में संलिप्तता तो सामने आई है, लेकिन किसी अन्य की नहीं आई। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।