ऑपरेशन के बाद 15 मरीजों की एक आंख की रोशनी गई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 12:23 PM (IST)

अंबाला (रोजी बहल): मन्नू मार्किट स्थित ''सर्व कल्याण चेरिटेबल आईज अस्पताल में लगभग एक सप्ताह पहले 15 मरीजों की एक आंख की रोशनी जाने का मामला सामने आने पर हड़कम्प मच गया। जिस पर मरीजों के परिजन डॉक्टर से संपर्क साधने में लग गए। कच्चा बाजार निवासी शारदा की बेटी सविता ने बताया कि जिस दिन उनकी मां का ऑपरेशन हुआ था उसी दिन 15 और मरीजों की आंखों का भी इसी संस्था ने ऑपरेशन किया था। जब पट्टी खोली गई तो उन्हें एक आंख से कुछ दिख नहीं रहा था। 15 लोगों की जब दोबारा आंखें जांची गईं उनमें इंफेक्शन पाया गया।

सूचना मिलते ही सर्व कल्याण आईज अस्पताल, मन्नू मार्किट के डॉक्टर चरणजीत ने एक-एक करके सभी मरीजों से संपर्क करके उन्हें अस्पताल बुला लिया और प्राइवेट वाहन में सभी मरीजों को PGI चंडीगढ़ इलाज के लिए भेजा गया। सविता का कहना है क़ि अभी तक उनकी मां वहीं इलाज करवा रही है। दूसरी ओर अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट विशाल राणा ने बताया कि यहां 15 ऑपरेशन किए गए थे। जिनमें से 2 मरीजों की आंखों में लाली आने पर सेकंड ओपिनियन के लिए PGI भेजा। डॉक्टर भी वहां मौजूद ह। सभी मरीज वहां ठीक है और आज उनको छुट्टी मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static