Watch video: रियो में नहीं जा पाए दिव्यांग शूटर तो इनामी राशि से बना ली शूटिंग रेंज

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 01:18 PM (IST)

अंबाला (कमलप्रीत): ये हैं अंबाला के छोटे से गांव शाहपुर के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय राइफल और पिस्टल शूटर दीपक सैनी यह भले ही ठीक से चल फिर न पाते हों। परंतु इनके हौंसलों के पंखों में इतनी जान है कि जिन्होंने दीपक को कामयाबी के आसमान पर पहुंचा दिया है।

मामूली से किसान के इस बेटे को जब इस बार रियो पैरा ओलंपिक्स में जाने का मौका नहीं मिला तो उसने अपनी ही शूटिंग रेंज बना डाली। वो भी पुरस्कारों के मिले तमाम पैसों से, जिसमें दीपक ने अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगा दी। दीपक का कहना है कि वह रेंज में शूटिंग के बेहतरीन द्वियांग खिलाड़ियों काे खुद प्रशिक्षण देकर मुफ्त में तैयार करेंगे। 

आपको बता दें कि मामूली से किसान के इस बेटे ने टारगेट पर ऐसे निशाने लगाए कि राष्ट्र से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अम्बाला का नाम रौशन हो गया और गत शूटिंग के मामले में अम्बाला का नाम बड़े अदब से लिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static