रेलवे स्टेशन पर मिलेगी लिफ्ट की सुविधा, ट्रायल शुरू

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 02:15 PM (IST)

अम्बाला छावनी(हरिंद्र): रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढिय़ों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। यात्री सुविधाओं में बढ़ौतरी करते हुए जल्द ही लिफ्ट शुरू हो जाएगी। इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्ग यात्रियों सहित भारी-भरकम सामान ले जाने वाले यात्रियों को मिलेगा।अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर लगातार काम चल रहा है। स्टेशन परिसर को सुंदर बनाने के लिए कई बदलाव किए जा रहे हैं। 

चाहे वह बदलाव पार्किंग को लेकर हो या फिर देशभक्ति से ओत-प्रोत राष्ट्रीय ध्वज व सेना के टैंक को लेकर। इसी कड़ी में स्टेशन पर लग रही लिफ्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। पिछले दिनों किया गया ट्रायल भी सफल रहा। अब जल्द ही स्टेशन पर लगी लिफ्ट को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static