रेल रोको आंदोलन:7 दिन से ठप्प है अंबाला लुधियाना रेल मार्ग, अब रेलवे ने  बदला इन ट्रेनों का मार्ग... देखें List

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 11:52 AM (IST)

अंबाला :किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण दर्जनों ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को इस रूट पर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में सात दिनों से अंबाला लुधियाना रेल मार्ग बंद होने से रेलवे को अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है। ऐसे ही हाल रहे तो रेलवे के लिए भी नए मार्ग से सप्लाई देना कठिन होगा।

मार्ग परिवर्तन
- जम्मूतवी से 23 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जा रही है।
- गुवाहाटी से 22 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जा रही है।
- पूर्णिया कोर्ट से 23 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जा रही है।
- अमृतसर से 24 अप्रैल, 2024 को चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरहिंद-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static