तस्वीरों में देखिए, लव मैरिज से परेशान युवक ने उठाया खतरनाक कदम
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2016 - 05:04 PM (IST)

अंबाला (रोजी बहल): कैंट की मोटर मार्किट में स्थित एक घर की छत में फंदा डालकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों को इस घटना का पता चला तो चिरत्कार मच गया। घटना के समय मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी। मामले की सूचना मिलते ही मोके पर ACP केंट सुरेश कौशिक, सदर थाना पुलिस के साथ सीन ऑफ़ क्राइम टीम भी जाच करने पहुची।
मृतक के पिता आर.आई.जॉन ने बताया कि बेटे आई.विन.जॉन की एक साल पहले लव मैरिज की थी पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से लड़की के परिवार के सदस्य उस पर दवाब बना रहे थे। जिसको लेकर उनका बेटा काफी परेशान रहता था लेकिन फिर भी वह अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए बैंड शो करता था। वे पत्नी के हर वादे को पूरा किया करता था।
पिता ने बताया कि शनिवार की बात है क़ि उनका बेटा बैंड से वापिस घर आया और खाना खा कर अपने कमरे में सो गया । सुबह जब चर्च जाने के लिए आई विन जॉन को उठाने के लिए दरवाजा को खड़कने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे को धक्का मार के तोडा गया, जिसके बाद देखा की बेटा फंदे से झूल रहा था। आस पास के लोगो की मदद से बॉडी को नीचे उतारा और सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के ए.सी.पी ने दलबल सहित मौके पर पहुंचकर आगामी कारवाही शुरू की।
पुलिस अधिकारी ने बताया क़ि मृतक के परिजन इस बारे जो शिकायत देंगे उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।