पत्नी को वॉइस नोट भेजकर ऑटो चालक ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 09:34 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर 81 स्थित ग्रैंड फोर्ड के पास एक ऑटो चालक ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक दो दिन पहले अपनी पत्नी से झगड़ा करके घर से ऑटो लेकर निकला था। उसने खुदकुशी करने से पहले अपनी पत्नी को व्हॉट्सअप पर मैसेज भी किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के  बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी के अनुसार, यूपी के फर्रुखाबाद निवासी सत्यम चतुर्वेदी (30 वर्ष) गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ रहता था और ऑटो चलाता था। बताया जा रहा है कि शनिवार को शराब पीने पर उसकी अपनी पत्नी से बहस हो गई थी। इसके बाद सत्यम नाराज होकर ऑटो लेकर कहीं चला गया और इसके बाद वह घर नहीं लौटा। रविवार की शाम करीब छह बजे राहगीरों ने सडक़ किनारे पेड़ पर फंदे से युवक को लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सत्यम चतुर्वेदी के रूप में की। जहां पर सत्यम ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की वहां मौके पर ऑटो भी खड़ा मिला।

 

पुलिस ने सत्यम के फंदा लगाने के बारे में उसके परिवार वालों को सूचित किया। सत्यम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या से पहले उसके पति ने उसे व्हाट्सएप पर एक वॉयस नोट भेजकर आत्महत्या करने की बात कही थी। नोट में सत्यम ने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। इसके अलावा सत्यम चतुर्वेदी ने अपने कुछ ऑटो चालक दोस्तों के साथ भी घर में हुए झगड़े का जिक्र किया था। उसने दोस्तों को बताया था कि वह आत्महत्या करने की सोच रहा है और उसके पास एक रस्सी भी थी। दोस्तों ने उसकी बात को गंभीरता से लेते हुए उससे रस्सी छीन ली थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि सत्यम चतुर्वेदी फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेगा।

 

मामले में जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि सत्यम द्वारा सुसाइड करने मामले में अभी कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। वह शराब पीता था और कई बार पत्नी के साथ झगड़ा करता था। दो दिन पहले भी शराब पीने के बाद झगड़ा करके घर से निकला था और रविवार की शाम उसका शव पेड़ से लटका मिला। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static