एक ऐसी मजार...जहां मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती हैं घड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2015 - 01:40 PM (IST)

अंबाला: मन्नतें पूरी होने पर लोग भगवान भेंट स्वरूप तरह-तरह के चढ़ावे चढ़ाते हैं। हरियाणा में अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक 9 गज की मजार है जहां मन्नत पूरी होने पर लोग घड़ियां चढ़ाते हैं। यहां धारणा प्रचलित है कि इस मजार के जो पीर बाबा था वे समय के खासे पाबंद थे इसलिए लोग यहां घड़ी चढ़ाते हैं कि वे समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच जाए। वहीं एक मान्यता है कि ये मजार हिंदू-मुस्लिम की एकता की प्रतीक है क्योंकि यहां मजार के साथ ही भगवान शिव का मंदिर भी है।

कहा जाता है कि यह नौगजा पीर सैयद इब्राहिम बादशाह की मजार है। ये इराक से आए थे और शाहबाद मारकंडा के कल्याण गांव में रहते थे। उनका कद 8 गज था, जो भारतीय माप के अनुसार, 8 मीटर 36 इंच या 27 फीट है। पंजाब में नौगजा पीर की कई शाखाएं हैं। इस मजार की देखरेख का जिम्मा रेडक्रॉस के पास है। यहां पर इतनी अधिक घड़ियां चढ़ती हैं कि रेडक्रॉस को इन्हें बेचना पड़ता है और उन पैसों से मजार की देखभाल की जाती है व सेवादारों को वेतन दिया जाता है। यहां सप्ताह में गुरुवार और रविवार के दिन मेला भी लगता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static