नंबर प्लेट बुकिंग के बनाई फर्जी वेबसाइट, लोगों से कर रहे थे ठगी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 04:44 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सरकारी वेबसाइट की डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले कपिल के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपी ने रिमांड के दौरान बताया कि उसने अपने एक साथी से सरकारी वेबसाईट के जैसी फर्जी वेबसाइट 30 हजार रुपए में बनवाई थी, जिस वेबसाइट के माध्यम से जब कोई व्यक्ति हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करता तो यह नम्बर प्लेट की फीस के नाम पर ठगी कर लेता था व ठगी के रुपयों में से 50% कमीशन अपना रख लेता था बाकी अपने साथी दे देता था। वर्तमान में इस वेबसाइट का संचालन यह (आरोपी कपिल) स्वयं ही कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 600 रुपए बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।
आपको बता दें कि 12 जून को एक व्यक्ति ने साइबर थाना साउथ पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल के लिए नंबर प्लेट अप्लाई करने के लिए गूगल पर सर्च किया तो सर्च के दौरान इसको एक वेबसाइट bookmyhsrp.com मिली। इसने उस वेबसाइट पर क्लिक करके मोटरसाईकिल की सारी डिटेल्स भर दी व QR कोड के माध्यम से पेमेंट कर दी। इसने बाद में देखा कि यह वेबसाईट तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करने वाली नहीं यह सरकारी वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट है और फ्रॉड वेबसाइट है। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।