दिल्ली का नशा तस्कर ऐसे चढ़ा गुड़गांव पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में नशीली दवाएं भी बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 08:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) की गुड़गांव यूनिट ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घाटा रेड लाइट के पास से दिल्ली के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कोडिन सिरम 264 बोतल व 6720 ट्रॉमाडोल कैप्सूल बरामद किए हैं। इस संबंध में कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने डीएलएफ फेस-1 थाना गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


हरियाणा एनसीबी गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार मे लिप्त एक नशा तस्कर नशीला पदार्थो की बड़ी खेप लेकर गुरुग्राम से दिल्ली तस्करी करने जा रहा है। सूचना के बाद कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने घाटा रेड लाइट के पास नाका लगाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान रजनीश शर्मा के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का रहने वाला है और फिलहाल गांव गामरी, भजनपुरा, खजूरी दिल्ली एरिया में रहता हैं। मौके पर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 264 बोतल कोडीन सिरप और 6720 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए। इस संबंध में कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेस-1 थाना में केस दर्ज कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static